Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 28 Mar 2022 8:00 am IST


इन मांगों को लेकर सोमवार से बैंकों के कार्मिकों की रहेगी हड़ताल


देहरादून: आल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन (एआइबीईए) और आल इंडिया बैंक आफिसर्स एसोसिएशन (एआइबीओए) के आह्वान पर 28 व 29 मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) को छोड़कर अधिकांश बैंकों के कार्मिक शामिल रहेंगे। इस कारण दो दिन तक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और बैंक आफ बड़ौदा (बीओबी) समेत अन्य बैंकों में कामकाज प्रभावित रहेगा।

उत्तरांचल बैंक इंप्लाइज यूनियन, देहरादून के संयुक्त सचिव विनय शर्मा ने बताया कि बैंकों का निजीकरण न करने, नई पेंशन को बंद कर पुरानी पेंशन की बहाली, संविदा कर्मियों को नियमित करने, आउटसोर्सिंग बंद करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए बैंक कार्मिक हड़ताल पर रहेंगे। इसके साथ ही एस्लेहाल चौक स्थित पीएनबी के बाहर सरकार की नीतियों के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।