Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 5 Dec 2022 7:00 pm IST

नेशनल

जानिए, संक्रमण में किस तरह लाभदायक आयुष की एंटीबायोटिक फीफाट्रोल, खांसी पर भी है असरदार...


आयुष एंटीबायोटिक फीफाट्रोल दवा ऊपरी श्वसन तंत्र के संक्रमण को दूर करने के लिए सबसे असरदार दवा है। ये दवा सात दिनों में ऊपरी श्वसन तंत्र के संक्रमण से निजात दिलाएगी। 

एक चिकित्सा अध्ययन में यूपी और उत्तराखंड के शोधार्थियों ने देश के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर रजिस्टर्ड रोगियों पर जांच के बाद इसकी पुष्टि की है कि इससे पहले भोपाल एम्स के डॉक्टरों ने फीफाट्रोल को वायरस, बैक्टीरिया और फंगल इन्फेक्शन का नियंत्रण करने में रामबाण बताते हुए हफ्तेभर में अच्छे रिजल्ट दिखाने का दावा किया था। 

वहीं, बीएचयू के शोधार्थियों ने बताया कि, फीफाट्रोल में शामिल पांच औषधियां सुदर्शन वटी, संजीवनी वटी, गोदांती भस्म, त्रिभुवन कीर्ति रस और मृत्युंजय रस न सिर्फ प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने बल्कि वायरस, बैक्टीरिया और परजीवी संक्रमण के घातक प्रभावों को घटाने में कारगर हैं। इसमें 8 बूटियां तुलसी, कुटकी, चिरायता, मोथा, गिलोय, दारुहल्दी, करंज, अपामार्ग के भी विशेष औषधीय गुण हैं।