Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 31 May 2023 6:13 pm IST

ब्रेकिंग

आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर भूस्खलन, 80 से अधिक यात्री फंसे


प्रदेश में लगातार हो रही बारिश का असर अब पहाड़ों पर दिखना शुरू हो गया है. पिथौरागढ़ के लिपुलेख तवांग घाटी के पास कल देर रात से रुक रुक कर हो रहे भूस्खलन के बाद कई जगह से रोड बंद हो गई है. रोड बंद होने की वजह से लगभग 80 से अधिक आदि कैलाश के यात्री और 200 से ज्यादा ग्रामीण दूसरे छोर पर फंसे हुए हैं. बीआरओ और एसडीआरएफ की टीम लगातार यात्रियों के साथ ही ग्रामीणों से संपर्क साधने में लगी हुई है.30 मई की रात रुक रुक कर हो रहे भूस्खलन ने कुमाऊं के एक बड़े क्षेत्र में टेंशन पैदा कर दी है. एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया गरबा दर्रा के पास बयासी वैली है. जहां पर यह भूस्खलन की घटना हुई है. इसी रूट से आदि कैलाश जाने वाले यात्रियों का भी आना जाना होता है. भूस्खलन के बाद यहां कुछ यात्री फंसे हुए हैं. इन यात्रियों को यात्रा समाप्त कर पिथौरागढ़ आना था. भूस्खलन की वजह से कोई इधर से उधर नहीं जा पा रहा है. कई जगहों से लगातार पहाड़ खिसक रहे हैं.