Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 24 Jan 2022 10:51 am IST

अपराध

डीयू के रिटायर्ड प्रोफेसर के मकान पर किरायेदार ने किया कब्जा, ये है पूरा मामला


देहरादून: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के सेवानिवृत्त प्रोफेसर को झांसा देकर किरायेदार ने उनके मकान पर कब्जा कर लिया। सेवानिवृत्त प्रोफेसर का यह भी आरोप है कि किरायेदार ने उनसे लाखों रुपये उधार लिए और बाद में देने से मुकर गया। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर पटेलनगर कोतवाली में आरोपितों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें, मकान का सौदा 75 लाख रुपये में तय हुआ। आरोपित राहुल  ने  अनुबंध पत्र में  अग्रिम धनराशि के तौर पर बुजुर्ग को 17 लाख 40 हजार रुपये देना दर्शाया, लेकिन धनराशि दिए बगैर ही उनसे हस्ताक्षर करवा लिए। इसके बाद 2020 में आरोपित ने बिना बुजुर्ग की अनुमति के मकान की छत पर किसी मोबाइल कंपनी का टावर लगवा दिया।  विरोध करने पर बुजुर्ग को पीटा और जान से मारने की धमकी दी। बुजुर्ग ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया तो आइएसबीटी चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कार्रवाई नहीं की। इसके बाद बुजुर्ग ने आरोपित दंपती पर कार्रवाई के लिए कोर्ट की शरण ली। पटेलनगर कोतवाली के निरीक्षक रविंद्र यादव ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर राहुल और ममता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।