Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 25 Feb 2022 3:35 pm IST

जन-समस्या

अतिक्रमण की चपेट में क्षेत्र की नालियां


उत्तरकाशी: शहर में प्रशासन व पालिका की लापरवाही स्थानीय निवासियों पर भारी पड़ रही है। पालिका क्षेत्र की अधिकांश नालियां अतिक्रमण की चपेट में हैं, जिससे ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह फेल हो गया है। स्थिति ये है कि हल्की बारिश में ही नालियों का पानी सड़कों पर बह रहा है। शहर में बृहस्पतिवार शाम हुई बारिश ने ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोलकर रख दी है। शहर क्षेत्र की अधिकांश नालियों पर व्यवसायियों व भवन स्वामियों ने पक्का निर्माण किया हुआ है, जिससे नालियां चौक हो रही है। कुछ दुकानदारों ने नालियों पर पक्की सीढ़ियां बना दी है। जिससे नालियों की सफाई भी सही ढंग से नहीं हो पा रही है। स्थानीय निवासी रमेश लाल, चंद्रवीर, राहुल, दिलीप आदि ने अतिक्रमण पालिका व प्रशासन की शह पर ही किया गया है। इसलिए अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।