Read in App


• Thu, 21 Mar 2024 10:17 am IST


उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट, पांच जिलों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान


देहरादून: उत्तराखंड में एक तरफ लोकसभा चुनाव 2024 का प्रचार चल रहा है तो दूसरी तरफ मौसम भी राजनीतिक पार्टियों की रैलियों की तरह बदलता जा रहा है. बुधवार को मौसम साफ था. आज फिर मौसम में उथल-पुथल है. मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान लगाया है, उसके अनुसार उत्तराखंड के पांच ठेठ पहाड़ी जिलों में आज हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इन जिलों में 3,500 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी होगी. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के बाकी 8 जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. मौसम शुष्क रहने का मतलब ये है कि गर्मी बढ़ती जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में 3,500 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी होगी. इससे इन जिलों में ठंड बढ़ेगी. कुमाऊं मंडल की बात करें तो यहां के बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में साढ़े तीन हजार मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इसके अलावा टिहरी, पौड़ी, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत और उधमसिंह नगर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा.