Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 20 Feb 2022 1:00 pm IST


अपने वतन लौटने लगे प्रवासी परिंदे, आसन कंजर्वेशन में घटने लगी विदेशी पक्षियों की संख्या


आसन कंजर्वेशन में अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में प्रवासी पक्षियों का आना शुरू होता है. फरवरी के दूसरे सप्ताह से प्रवासी पक्षी अपने वतन की ओर लौटने लगते हैं. प्रवासी पक्षियों के वतन लौटने का ये सिलसिला मार्च तक चलता रहता है. आसन बैराज देहरादून जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है. यह उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की सीमा पर स्थित है. यहां बड़ी संख्या में पर्यटक और पक्षी प्रेमी पहुंचते हैं. आसन बैराज में विभिन्न प्रजाति के पक्षी पाए जाते हैं. पक्षी प्रेमियों के लिए यह जगह काफी सुंदर है. सर्दी बढ़ते ही विकासनगर का आसन बैराज विदेशी पक्षियों से गुलजार होने लगता है. इन विदेशी पक्षियों को देखने के लिए पर्यटक भी काफी संख्या में यहां पहुंचते हैं. साथ ही पक्षी प्रेमी भी आसन बैराज पहुंचकर इनकी तस्वीरें अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं.