Read in App


• Fri, 16 Jul 2021 10:14 am IST


डीएम ने किया संजीवनी हर्बल गार्डन का उद्घाटन


डीएम मयूर दीक्षित ने बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट में तैयार संजीवनी हर्बल गार्डन का उद्घाटन किया। पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल व उनकी टीम द्वारा तैयार इस हर्बल गार्डन में औषधीय व फलदार प्रजाति के करीब 250 पौधे रोपे गए हैं। डीएम ने कहा कि जिला कार्यालय परिसर के एक हिस्से में काफी लंबे समय से बंजर जमीन थी, जिसका उपयोग नहीं किया जा रहा था। इस पर सुंदर हर्बल गार्डन विकसित किया गया है। उन्होंने हर्बल गार्डन को विकसित करने के लिए पर्यावरण प्रेमी पोखरियाल, विज्ञान शिक्षक शंभू प्रसाद नौटियाल व टीम की सराहना की। पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल ने कहा कि डीएम के मार्गदर्शन में गार्डन में विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे गए हैं।