Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 1 Jan 2022 12:31 pm IST


शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर रहेगी नजर


अल्मोड़ा। 31 दिसंबर की रात शराब पीकर गाड़ी चलाते मिले या चौराहे पर हुड़दंग करते नजर आए तो हवालात के भीतर जाते देर नहीं लगेगी। क्योंकि चप्पे- चप्पे पर पुलिस मुस्तैद रहेगी वहीं एल्कोमीटर लेकर ट्रैफिक पुलिस भी शहर भर में सतर्क नजर आएगी। कोविड की गाइड लाइन को देखते हुए रात 11 से सुबह 05 बजे तक रात्रि कर्फ्यू भी जारी रहेगा। सुरक्षा को लेकर भी रात दस बजे से पूरे शहर में अर्ल्ट रहेगा। 31 दिसंबर की रात शहर और आसपास के क्षेत्रों में कई स्थानों पर होने वाले कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कर ली है। सभी थानों की पुलिस के साथ ही यातायात पुलिस को भी मुस्तैद किया गया है। शांति व्यवस्था के लिए दिन में जहां पुलिस सभी क्षेत्रों में गस्त करेगी वहीं शाम पांच बजे से शहर और आसपास के हर चौराहे पर भी पुलिस का विशेष चेकिंग अभियान चलेगा। शराब पीकर वाहन चलाने वालों की एल्कोमीटर से जांच की जाएगी। लाइसेंसी हथियार लेकर भी किसी का आयोजन स्थल पर जाना प्रतिबंधित होगा। हुडंदग मचाने वालों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी। मुख्य सड़कों के साथ ही गलियों में सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस टीमें विशेष गश्त करेंगी।