Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Dec 2021 11:35 am IST


35 IAS और PCS अधिकारियों का हुए तबादले


आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए धामी से शासन-प्रशासन और पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है. मंगलवार देरशाम ही आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए है. गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के आयुक्त बदलने के साथ ही ऊधमसिंह नगर की जिलाधिकारी का भी ट्रासफर किय गया है. शासन ने देर रात आईएएस अफसरों समेत कुल 35 नौकरशाहों के विभागों में फेरबदल का आदेश जारी किया। ऊधमसिंह नगर की जिलाधिकारी रंजना का तबादला शासन में अपर सचिव पद पर भेजा गया है. आईएएस रंजना की जगह युगल किशोर पंत को ऊधमसिंह नगर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. कुमाऊं आयुक्त सुशील कुमार को गढ़वाल मंडल का आयुक्त व मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारधाम देवस्थान बोर्ड बनाया गया है. सचिव रविनाथ रमन से आयुक्त गढ़वाल का दायित्व वापस ले लिया गया है. उन्हें सचिव राजस्व की जिम्मेदारी दी गई है. फिलहाल कुमाऊं मंडल आयुक्त का पद खाली हो गया है.