Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 29 Apr 2022 5:41 pm IST

जन-समस्या

अनुसंधान के नए क्षेत्रों से रूबरू हुए छात्र-छात्राएं


पिथौरागढ़। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एलएसएम महाविद्यालय के भू विज्ञान विभाग में ऑनलाइन कार्यशाला का समापन हो गया है। सात दिन के आयोजित कार्यशाला में विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को अनुसंधान के नए क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी। शुक्रवार को कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. अशोक नेगी ने किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की कार्यशाला छात्र-छात्राओं को नया सीखने को मिलता है। जो उनके भविष्य के लिए लाभदायक साबित होगा। ईएसआर के वैज्ञानिक डॉ. गिरीश कोठयारी, डॉ. आशीष मिश्रा,डॉ. तुषार जोशी, डी वीनसेंट व्हूरी, डॉ. के राजाप्यारी, डॉ. तनुजा दोयपा ने अनुसंधान के विभिन्न विषयों के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को अनेक प्रकार के सॉफ्टवेयर में कार्य करना भी सिखाया। कार्यशाला में डॉ. आरके सिंह, डॉ. रेखा पुनिया, डॉ. विनय सिंह, डॉ. दीपाली कनवाल, डॉ. मनीषा, डॉ. एसबी, डॉ. तनुजा, डॉ. आयुष्मान मिश्रा, डॉ. शीतल कनोजीया, डॉ. विक्रमादित्य सिंह, डॉ. आशुतोष प्रताप पांडे, डॉ. नंदन कार्की, डॉ. चंद्रकला सहित अन्य कई मौजूद रहे।