Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 10 Jul 2023 10:42 am IST


G-20 कार्यक्रम के सफल नेतृत्व से गदगद हुए मंत्री प्रेमचंद, 'जिम्मेदारों' को किया सम्मानित


कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जी-20 कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारियों तथा जवानों को रविवार को ऋषिकेश में सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस के द्वारा अपराध की रोकथाम को चलाए जा रहे विभिन्न ऑपरेशनों की भी प्रशंसा की. मंत्री अग्रवाल ने जी-20 को सफल बनाने में अहम योगदान देने पर पुलिस टीम को धन्यवाद करते हुए कहा कि आप सभी के अथक प्रयास से बहुत ही कम समय में हम जी-20 का सफल आयोजन कर पाये हैं.उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रदेश को जी-20 की तीन बैठकों (एक रामनगर तथा दो ऋषिकेश में) के आयोजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ.


अधिकारियों के कुशल नेतृत्व तथा कर्मचारियों के उत्कृष्ठ कार्य एवं तत्परता के परिणामस्वरूप हम जी-20 जैसे अंतरराष्ट्रीय आयोजनों का सफल नेतृत्व कर पाए हैं. उन्होंने कहा कि जी-20 डेलिगेट्स के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्वागत से लेकर गंगा आरती तक का कार्यक्रम बहुत ही अद्भुत एवं स्मरणीय रहा.मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि जी-20 के दौरान सड़क मार्ग, पेयजल सुविधा, लाइट, सीवर लाइन एवं सौंदर्यीकरण का जो भी कार्य किया गया, वह बहुत ही सराहनीय है. उन्होंने कहा कि गंगा आरती के आयोजन को लेकर त्रिवेणी घाट के सौंदर्यीकरण का कार्य अद्भुत रहा. उन्होंने पुलिस अधिकारियों तथा जवानों को सम्मानित करते हुए कहा कि यदि इच्छाशक्ति हो तो अल्प समय अवधि में भी अच्छे से अच्छा आयोजन सफल बनाया जा सकता है. उन्होंने स्थानीय निवासियों तथा पर्यटकों से अनुरोध किया कि जी-20 के दौरान किया गया सौंदर्यीकरण को बनाए रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है.