Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 28 Jul 2021 8:00 am IST


उत्तराखंड कैबिनेट की मीटिंग में बड़े ऐलान, 1 अगस्त से खुलेंगे स्कूल


छात्रों के लिए एक जरूरी खबर है। पिछले कई महीने से बंद पड़े स्कूल 1 अगस्त से खुल जाएंगे। कक्षा छह से 12वीं तक के सभी स्कूलों में एक अगस्त से कक्षाओं का संचालन शुरू हो जाएगा। मंगलवार को कैबिनेट की अहम बैठक में स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, वित्त विभाग समेत विभिन्न विभागों के 11 प्रस्तावों पर चर्चा हुई। बैठक में सेना में अफसर बनने की चाह रखने वालों के लिए जरूरी फैसला लिया गया। अब प्रदेश में एनडीए, सीडीएस और ओटीएस परीक्षा पास करने के लिए अभ्यर्थी को सरकार की तरफ से 50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी। संघ लोक सेवा की प्रिमलरी परीक्षा पास करने वालों को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए सरकार 50 हजार रुपये देगी। साथ ही राज्य लोक सेवा आयोग की प्रिमलरी परीक्षा पास करने वाले टॉप 100 बच्चों को भी सरकार 50 हजार रुपए देगी।