Read in App


• Sat, 3 Jul 2021 11:35 am IST


डीजीपी से वेतन विसंगतियां दूर करने की मांग


हल्द्वानी। वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर शुक्रवार को पुलिसकर्मियों की पत्नियां डीजीपी अशोक कुमार से मिलीं। उन्होंने निर्धारित 20 साल की सेवा के बाद पुलिसकर्मियों को 4600 रुपये पे ग्रेड देने की मांग की। डीजीपी ने बताया कि वेतन विसंगति दूर करने के लिए उन्होंने प्रस्ताव शासन को भेजा है। इस मामले में वह पुलिस की तरफ से ठोस पैरवी करेंगे। देवभूमि उत्तराखंड पुुलिस कर्मियों के परिजन शुक्रवार शाम सर्किट हाउस में डीजीपी अशोक कुमार से मिलने पहुंचे। इस बीच एलआईयू के निरीक्षक दीप भट्ट ने पुलिस परिवार से जुड़ी छह महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल से डीजीपी की मुलाकात कराई।