Read in App


• Sat, 3 Apr 2021 8:55 am IST


केदारनाथ में तीर्थयात्रियों को 24 घंटे मिलेगी ऑक्सीजन की सुविधा


रुद्रप्रयाग-केदारनाथ में जरूरतमंद श्रद्धालुओं को 24 घंटे ऑक्सीजन की सुविधा मिल पाएगी। इससे उनके इलाज में सहूलियत होगी। स्वास्थ्य विभाग ने केदारनाथ में हाइपरबेरिक ऑक्सीजन चैंबर स्थापित करने के लिए महानिदेशालय को प्रस्ताव भेजा है। साथ ही पैदल मार्ग से धाम तक संचालित होने वाली एमआरपी में भी यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। केदारनाथ में सिर्फ 57 फीसदी ऑक्सीजन मौजूद है, जिस कारण यात्राकाल में बाबा के दर्शन के लिए देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को सांस लेने में दिक्कत, सिरदर्द, रक्तचाम बढ़ना, सीने में दर्द, चक्कर आना, बेहोशी जैसी दिक्कतें होती हैं।