Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 29 Aug 2024 12:55 pm IST


कुंड-गुप्तकाशी राजमार्ग पर खर्च कर डालें 99 करोड़, फिर भी हालत बद से बदतर ....


रुद्रप्रयाग: एनएच विभाग की ओर से कुंड-गुप्तकाशी राजमार्ग पर 99 करोड़ की धनराशि खर्च करने के बाद हाईवे के हालत बद से बदतर हो गए हैं. हाल ही में निर्मित मार्ग कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया है. भैंसारी गांव के निकट लगभग 10 मीटर सड़क जमींदोज हो चुकी है, जिस कारण यह स्थान जानलेवा बना है.

जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने बताया कि इस स्थान पर कई वर्षों से धंसाव जारी था. ऐसे में बिना पुश्ते दिए क्षत्रिग्रस्त मार्ग पर डामर बिछाया गया. दूसरी ओर कुंड में पुल क्षतिग्रस्त होने से गुप्तकाशी-कुंड मार्ग फिलहाल बंद किया गया है. लेकिन कालीमठ बैंड डायवर्जन पर ना तो कोई पुलिस बल तैनात है और ना ही एनएच विभाग द्वारा आवाजाही बंद संबंधित कोई साइन बोर्ड ही लगाया गया है.
वहीं अधिशासी अभियंता निर्भय सिंह ने बताया कि शीघ्र इस स्थान पर साइन बोर्ड लगाया जाएगा और धंसे मोटर मार्ग पर मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा.