Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 15 Jul 2023 4:58 pm IST


SSC ग्रेजुएट लेवल एग्जाम में पकड़े गए दो मुन्नाभाई


थाना कैंट क्षेत्र के अंतर्गत डीडी कॉलेज में एसएससी द्वारा सीजीएलईटीआईईआर-वन (CGLETIER-1) की परीक्षा देने आए दो मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही आरोपी जिस अभ्यार्थी की जगह पर आया था, पुलिस ने उक्त अभ्यर्थी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन की है.गढ़ी कैंट स्थित डीडी कॉलेज के प्रशासनिक कर्मचारी जितेश सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके कॉलेज में 14 जुलाई को स्टाफ सिलेक्शन कमीशन कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम टीआईईआर-वन (SSS CGLETIER-1) के अलग-अलग पदों पर परीक्षा आयोजित कराई जा रही थी. इस दौरान परीक्षा में अभ्यर्थी जिसका नाम महेश चंद्र मीणा निवासी राजस्थान है, जब परीक्षा देने सेंटर पर पहुंचा और स्टाफ द्वारा चेकिंग के दौरान डॉक्यूमेंट मिलान किया गया तो पाया गया कि महेश चंद्र मीणा के स्थान पर मुकुल आनंद कुमार निवासी औरंगाबाद, बिहार परीक्षा देने एग्जाम सेंटर पर आया है.रुपयों के लालच में की साठगांठ: कॉलेज स्टाफ ने तुरंत मुकुल आनंद को पकड़ा और पूछताछ की. इसके बाद मुकुल ने कबूल किया कि वह महेश चंद्र मीणा से रुपयों के लालच में साठगांठ करके उसकी जगह परीक्षा देने आया है. साथ ही उसका एक साथी विपुल कुमार निवासी राजस्थान कॉलेज के बाहर खड़ा है. विपुल ने ही महेश चंद्र मीणा से मिलवाया था और परीक्षा देने के लिए देहरादून लेकर आया था.