Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 4 May 2023 10:30 pm IST


बेमौसमी वर्षा में ही धराशायी हो गया स्मृति द्वार, 1 लाख की लागत से बनकर हुआ था तैयार


यमकेश्वर विकासखंड में निर्माण कार्यों में गुणवत्ता को लेकर हमेशा सवाल उठते रहते हैं। इस बार यहां एक और घटिया निर्माण की पोल पहली वर्षा में ही खुल गई। प्रखंड के खेड़ा ग्राम पंचायत में कुछ माह पूर्व ही बनाया गया स्मृति द्वार पहली बेमौसमी वर्षा भी नहीं झेल पाया और धराशायी हो गया। गनीमत रही कि कोई व्यक्ति इसकी चपेट में नहीं आया।ग्राम पंचायत खेड़ा में खेड़ा-मुजराड़ा मोटर मार्ग पर कुछ माह पूर्व ही एक स्मारक द्वार का निर्माण किया गया था। उस समय क्षेत्र पंचायत सदस्य व पूर्व सैनिक सुदेश जोशी ने इस द्वार की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए थे। विकास खंड के ज्येष्ठ प्रमुख की क्षेत्र पंचायत निधि से एक लाख रुपये की लागत से निर्मित यह स्मृति द्वार दो दिन से हो रही वर्षा और तेज हवा के चलते बुधवार को भरभराकर गिर गया।