Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 28 Aug 2021 12:59 pm IST


देवप्रयाग में संस्कृत सप्ताह का कलश यात्रा के साथ समापन


केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर में आयोजित संस्कृत सप्ताह के दौरान वक्ताओं ने संस्कृत के महत्व के बारे में जानकारी दी। विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। बीते 21 अगस्त से शुरु हुए संस्कृत कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि संस्कृत भारत की ही नहीं संपूर्ण विश्व की धरोहर है, यह एक ऐसी प्राचीन भाषा है जिसका सुंदर व्याकरणिक गठन है।संस्कृत सप्ताह में आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ज्योतिष विभागाध्यक्ष राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय तिरुपति के प्रो. राधाकांत ठाकुर ने कहा की संस्कृत विश्व में अनेक भाषाओं की जननी है, प्रसन्नता की बात है कि संस्कृत भारत ही नहीं विदेशों के अनेक विश्वविद्यालयों में पढ़ाई जा रही है, इस पर शोध कार्य भी चल रहे हैं।