Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 16 Sep 2021 9:16 am IST


तीन साल में नहीं बन पाई तीन किमी सड़क


थौलधार ब्लॉक में कोशल-रमोलसारी तीन किमी मोटर मार्ग तीन साल से नहीं बन पाया है, जिससे ग्रामीण पैदल नापने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने पूर्व में स्वीकृत मार्ग बनाने के साथ ही रमोलसारी से तीन किमी आगे नौगांव को भी सड़क से जोड़ने की मांग की है। छाम-मैंडखाल मोटर मार्ग से कोशल-रमोलसारी मोटर मार्ग बनाने के लिए वर्ष 2018 में लोनिवि चंबा को 46 लाख का बजट दिया गया था, लेकिन विभाग ने 700 मीटर सड़क काट कर इतिश्री कर ली। इससे ग्रामीणों को विभाग के प्रति खासी नाराजगी बनी है। रमोलसारी के पूर्व प्रधान सुमन सिंह राणा और जोत सिंह चौहान ने कहा कि सड़क नहीं बनने से उन्हें खड़ी चढ़ाई पार कर गांव पहुंचना पड़ रहा है। किसी के बीमार होने पर मरीज को सड़क पहुंचने में खासी मशक्कत करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि तीन किमी सड़क निर्माण के लिए बजट मिलने के बाद भी लोनिवि 700 मीटर सड़क काटकर चुप बैठ गया है। उन्होंने विभाग से स्वीकृत तीन किमी मोटर मार्ग जल्दी बनाने की मांग की है।