Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 29 Jul 2022 5:51 pm IST


घायल बच्ची को अस्पताल पहुंचाने के लिए लोगों ने सड़क से खुद हटाए बोल्डर


 जिले में बारिश के कारण भूस्खलन और बोल्डर गिरने की घटनाएं बढ़ गई हैं. दूसरी तरफ आपदा प्रबंधन विभाग की लापरवाह प्रणाली लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है. यहां तक कि टिहरी का आपदा प्रबंधन विभाग लोगों को सड़कें बंद या खुली होने की सटीक सूचना भी नहीं दे पा रहा है. दूसरी तरफ विभाग की तरफ से तैनात की गई जेसीबी भी शोपीस बन चुकी है. मजबूरन ग्रामीणों को खुद बोल्डर काटकर रास्ते खोलने पड़ रहे हैं. दरअसल, गुरुवार को घनसाली क्षेत्र के गंगी गाव के धर्म सिंह की बेटी के पैर में चोट लग गई. गांव में अस्पताल ना होने के कारण परिजन बेटी को पीठ पर रखकर 3 किमी पैदल चलने के बाद सड़क तक लाए. इसके बाद वे सब गाड़ी से घनसाली अस्पताल के लिए रवाना हुए. कुछ किमी चलने के बाद घुत्तु गंगी मोटर मार्ग पर बड़े बड़े बोल्डर गिरने से मार्ग बाधित नजर आया.