Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 25 Aug 2023 5:18 pm IST


बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार गिरफ्तार , हरीश रावत ने सरकार को घेरा


बागेश्वर: बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार आज बागेश्वर पहुंचे. जहां पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उनके साथ 4 अन्य लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. बागेश्वर पुलिस ने पांचों के खिलाफ विभिन्न धाराओं पर मुकदमा दर्ज किया है. उप चुनाव अचार संहिता को देखते हुए बागेश्वर पुलिस ने बॉबी पंवार को गिरफ्तार किया है. वहीं,बॉबी पंवार के समर्थन में हरीश रावत ने ट्वीट किया है. हरीश रावत ने लिखा बॉबी पंवार बेरोजगार नौजवानों के संघर्ष के प्रतीक बन गए हैं. जिसके कारण सरकार उनसे घबरा रही है.बता दें बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष बॉबी पवार समेत अन्य लोगों को पुलिस ने शुक्रवार को नुमाईशखेत के पास से गिरफ्तार किया. जिसके बाद उन्हें कोतवाली ले जाया गया. यहां बॉबी पंवार, कार्तिक उपाध्याय, भूपेंद्र कोरंगा, राम कंडवाल, नितिन दत्त, के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 188, 186, 171 G के तहत कारईवाई की गई. पुलिस अभी पांचों को कोर्ट में पेश किया.गिरफ्तारी के दो घंटे बाद पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने जानकारी दी. उन्होंने बताया बॉबी पंवार के खिलाफ देहरादून में एक मुकदमा दर्ज है. इस मामले में वह बेल पर हैं. बेल में न्याायालय के निर्देश हैं कि वह देहरादून में ही खास जगह में रहकर की संगठन के काम कर सकते हैं, अन्य स्थानों पर नहीं जा सकते. इधर बागेश्वर में विधानसभा उपचुनाव हैं. उसे प्रभावित करने की उनकी मंशा थी.