Read in App


• Tue, 11 May 2021 5:25 pm IST


बाजार में हर तरफ भीड़, खरीदारी कम


पिथौरागढ़-जिले में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच बाजारों में भारी भीड़ रही। शासन के नियमों की देरी के कारण व्यापारियों के साथ ही आम जनता परेशान रही। लोगों का कहना है कि सरकार लेट लतीफी कर सिर्फ खिलवाड़ कर रही है। सोमवार को पिथौरागढ़ बाजार खुलते ही हर तरफ भारी भीड़ रही। सड़कों पर वाहनों की लंबी लाइन लगी। सड़कों पर सुबह से ही भागते वाहन और लोगों की भीड़ के कारण कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना रहा। नगर में सिर्फ सब्जी, डेयरी और राशन की दुकानें खुली रहीं। गांधी चौक सब्जी मंडी में खरीदारों की भीड़ कम लेकिन बेवजह सड़कों पर घूमने वाले ज्यादा दिखाई दिए। केएमओयू स्टेशन में भी यही आलम रहा।