Read in App


• Fri, 17 Nov 2023 3:28 pm IST


अल्मोड़ा और बागेश्वर में बढ़े सर्दी-खांसी के मरीज


अल्मोड़ा/बागेश्वर। पहाड़ में मौसम लगातार बदल रहा है और तापमान में गिरावट आ रही है। इस कारण शीतकाल में बुखार और सर्दी-जुकाम की शिकायत बढ़ने लगी है। मौसम बदलते ही खांसी, बुखार, सर्दी-जुकाम के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। जिला अस्पताल अल्मोड़ा और बागेश्वर में इन बीमारी से जूझ रहे औसतन 20 फीसदी मरीज पहुंच रहे हैं। रानीखेत, कांडा, कपकोट, बैजनाथ के सरकारी अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ी है।दिवाली के समय अस्पतालों में काफी कम मरीज पहुंच रहे थे लेकिन अब मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे से ही मरीजों का अस्पताल पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। सुबह 10 बजे तक बड़ी संख्या में मरीज अस्पताल पहुंच गए थे। लोगों ने पर्ची कटाने के बाद संबंधित डॉक्टरों से परीक्षण कराया। अधिकतर लोग बुखार, सर्दी-जुकाम से पीड़ित थे।जिला अस्पताल बागेश्वर में बृहस्पतिवार को 424 मरीजों ने ओपीडी में इलाज कराया। सीएमएस डॉ. वीके टम्टा का कहना है कि कई मरीजों की जांच कर इमरजेंसी में भी दवाइयां दी जा रहीं हैं। उनका कहना है कि शीतकाल में गुनगुना पानी पीना चाहिए। खानपान में सावधानी बरतें। बासी भोजन कतई न खाएं। किसी भी बीमारी के लक्षण दिखने पर चिकित्सक की सलाह जरूरी है। अपने मन से दवाएं न खाएं।