लोहाघाट (चंपावत)। राजकीय पीजी कॉलेज में नमामि गंगे के तहत करीब पांच माह तक विशेष अभियान चलाया गया। बुधवार को हुए इसके समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति डॉ. नरेंद्र भंडारी रहे।
कुलपति डॉ. भंडारी ने कहा कि पहले हम गंगा को मां मानते थे, अब सिर्फ नदी मानते हैं। इस आज कारण मोक्षदायिनी गंगा की यह दुर्दशा हुई है। उन्होंने कहा कि नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत नई पीढ़ी को गंगा को मां मानने और पर्यावरण को बचाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कहा कि नमामि गंगे अभियान से जुड़े सभी लोग अपने क्षेत्रों के नदियों, नौले, धारों को संरक्षित करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।