Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 4 Sep 2023 3:45 pm IST


अतिक्रमण के विरोध में तुंगनाथ घाटी के व्यापारियों का प्रदर्शन


ऊखीमठ। न्यायालय के निर्देश पर कुंड-ऊखीमठ-चोपता-मंडल-गोपेश्वर राजमार्ग पर अतिक्रमण हटाने के विरोध में तुंगनाथ घाटी के व्यापारियों ने मक्कू बैंड से लेकर तुंगनाथ मंदिर क्षेत्र तक सरकार व प्रशासन के खिलाफ रोष जताते हुए आंदोलन शुरू कर दिया है।
रविवार को मक्कू बैंड से चोपता तक के लगभग ढाई सौ व्यापारियों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने न्यायालय के निर्देश पर प्रशासन द्वारा राजमार्ग पर अतिक्रमण हटाने के लिए कमेठी गठित करने पर रोष जताया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि व्यापारी दशकों से तुंगनाथ घाटी के विभिन्न पड़ावों पर पौराणिक हक-हकूकों के हिसाब से अपना व्यवसाय करते आ रहे हैं लेकिन प्रदेश सरकार के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन उनका उत्पीड़न कर रहा है।