बागेश्वर: कोरोना के चलते जिले में बीडीसी बैठक करीब ढाई साल तक स्थगित रही। शुक्रवार को सदन में ढाई साल बाद पंचायत प्रतिनिधियों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क तथा पानी के मुद्दे उठाए। जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यों में तेजी लाने तथा हर घर नल, हर घर जल योजना को साकार करने पर जोर दिया। बारिश से पहले सड़े गले बिजली के पोल बदलने और पेड़ों की लॉपिंग करने की मांग भी जोरशोर से उठाई।ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी की अध्यक्षता में बीडीसी बैठक हुई। बैठक में कृषि, उद्यान, पशुपालन, जल निगम, जल संस्थान, बिजली, शिक्षा, बाल विकास, पर्यटन, सिंचार्इ, ग्राम्य विकास सहित सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में पेजयल, विद्युत, शिक्षा, स्वास्थ्य की समस्यायें मुख्य रूप से छायी रही। बीडीओ ने सदन के सभी सदस्यों से समस्याएं लिखित रूप में देने का अनुरोध किया।