Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 9 Jan 2023 7:30 am IST

मनोरंजन

तुनिषा केस: मां ने सुनाया सुसाइड से तीन दिन पहले का वॉइस मैसेज, फिर...


एंटरटेनमेंट डेस्‍क: टीवी एक्‍ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के बाद से उनके और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान के परिवार के बीच आरोपों का सिलसिला जारी है। बीते दिनों तुनिषा की मां पर शीजान की फैमिली ने कई गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं, अब अभिनेत्री की मां ने सभी आरोपों का जवाब दिया और साथ ही शीजान पर बेटी को दूर के हॉस्पिटल में ले जाने का आरोप भी लगाया।

दरअसल, तुनिषा शर्मा की मौत के बाद अभिनेत्री की मां ने एक्स बॉयफ्रेंड और को-स्टार शीजान खान पर खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। दोनों परिवार उसके बाद से ही एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगा चुके हैं। वहीं, अब एक्‍ट्रेस की मां विनीता शर्मा ने कहा है कि तुनिषा की हत्या भी हो सकती है।

मां ने सुनाया तुनिषा का भेजा हुआ वॉइस मैसेज

न्‍यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा कि ये सुसाइड और मर्डर कुछ भी हो सकता है। मैं ऐसा इसलिए कह रही हूं, क्योंकि शीजान उसे पास के हॉस्पिटल में न ले जाकर दूर के हॉस्पिटल में लेकर गया। सेट से पांच मिनट की दूरी पर अस्पताल था। वो सांस ले रही थी और ऐसे में वह बच सकती थी। इसके साथ ही उन्होंने तुनिषा का वॉइस मैसेज भी सुनाया, जो अभिनेत्री ने 21 दिसंबर को अपनी मां को भेजा था।