Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 13 Jun 2022 2:07 pm IST


Amazon ने लॉन्च किया शानदार फीचर


ई-कॉमर्स साइट Amazon ने एक नया फीचर जारी किया है. इससे आप प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसे ट्राय कर सकेंगे. Amazon ने एक नया इंटरैक्टिव मोबाइल एक्सपीरियंस पेश किया है. इससे कस्टमर्स iOS Amazon ऐप पर शूज को वर्चुअली ट्राय कर सकेंगे. हालांकि, ये सर्विस फिलहाल अमेरिका और कनाडा के यूजर्स के लिए जारी किया गया है. Amazon Fashion ने Virtual Try-On for Shoes लॉन्च किया है. इस ऑगमेंटेड रियलिटी से कस्टमर विजुअलाइज कर पाएंगे शूज उनके पैरों में कैसे दिखेंगे. कस्टमर सभी एंगल से इसे चेक कर सकते हैं. कंपनी ने कहा है कि iOS के लिए उपलब्ध Amazon शॉपिंग ऐप के जरिए कस्टमर Virtual Try-On for Shoes को यूज कर सकते हैं. इससे वो New Balance, Adidas, Reebok, Puma, Superga, Lacoste, Asics और Saucony जैसे ब्रांड्स के जूते को ट्राय कर सकते हैं.