Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 8 Oct 2021 10:30 am IST

जन-समस्या

पर्यटन सुविधा केंद्र बना सफेद हाथी


कर्णप्रयाग: सरकार चारधाम यात्रा के लिए पर्यटकों को सुविधाएं देने के लिए भले ही जोर-शोर से प्रचार कर रही हो, लेकिन हकीकत इससे उलट है। हाल यह है कि पर्यटन सुविधा केंद्र का संचालन तक नहीं हो सका है, जबकि इसके सुंदरीकरण पर 16 लाख रुपये अधिक की राशि खर्च हो चुकी है। फिलवक्त पर्यटन सुविधा केंद्र सफेद हाथी बना हुआ है। बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर नगर क्षेत्र कर्णप्रयाग की प्रारंभिक सीमा पर बस अड्डे पर पर्यटन विभाग की ओर से नब्बे के दशक में बनाए गए पर्यटन सुविधा केंद्र के संचालन की जिम्मेदारी जीएमवीएन को सौंपी गई, लेकिन देखरेख के अभाव में भवन में रखे फर्नीचर सहित अन्य सामान अनुपयोगी हो गए। पर्यटन विभाग की पहल पर जीएमवीएन की ओर से पीपीई मोड में पर्यटन सुविधा केंद्र के संचालन का काम वर्ष 2015-2016 में स्थानीय युवाओं को दिया गया, लेकिन वर्ष 2019-2020 में पर्यटन विभाग देहरादून ने यह कहकर उनसे पर्यटन सुविधा केंद्र खाली करा दिया कि इसका सुंदरीकरण होना है।