Read in App


• Tue, 11 May 2021 3:30 pm IST


ऑक्सीमीटर न होने पर जताया आक्रोश


पौड़ी-विकासखंड कीर्तिनगर के अंतर्गत डागर पट्टी संघर्ष समिति के संयोजक गौरव राणा ने कोरोना संक्रमितों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध करवाई गई किट में ऑक्सीमीटर न होने पर आक्रोश जताया है। कहा कि उपकरण के अभाव में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को समस्या से जूझना पड़ रहा है।
एसडीएम को भेजे ज्ञापन में गौरव राणा ने कहा कि डागर गांव में कुछ लोग कोरोना संक्रमित है। जिन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। संक्रमितों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध करवाई गई किट के बाहर दवाईयों सहित अन्य जरूरी सामग्री की सूची चस्पा की गई है, लेकिन किट के अंदर ऑक्सीमीटर, बायोमेडिकल वेस्ट, होम आइसोलेशन निर्देशिका उपलब्ध नहीं है। जबकि दवाईयां भी कम रखी गई है। दूसरी ओर सीएचसी कीर्तिनगर की प्रभारी डा. अर्चना ने बताया कि सीएचसी में ऑक्सीमीटर उपलब्ध नहीं हैं। इसके लिए जिले से 500 ऑक्सीमीटरों की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमितों को किट में ऑक्सीमीटर के अलावा पूरी दवाईयां उपलब्ध करवाई जा रही है।