Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 8 Dec 2021 11:00 pm IST


पनामा व पैराडाइज़ पेपर लीक में ₹20,353 करोड़ की अघोषित जमा का पता चला: सरकार


केंद्र सरकार ने मंगलवार को राज्यसभा में बताया कि 1 अक्टूबर 2021 तक पनामा व पैराडाइज़ पेपर लीक में भारत से संबंधित 930 संस्थाओं की ₹20,353 करोड़ की अघोषित जमा का पता चला। वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि पनामा व पैराडाइज़ पेपर लीक मामले में अब तक ₹153.88 करोड़ कर वसूला गया है।