Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 24 Aug 2023 1:11 pm IST


दुनिया के टॉप वैज्ञानिकों में शामिल हुए उत्तराखंड के प्रभारी कुलसचिव डॉ धर्मेंद्र त्रिपाठी


 एनआईटी श्रीनगर उत्तराखंड के प्रभारी कुलसचिव और गणित विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. धमेंद्र त्रिपाठी दुनिया के टॉप 2 फीसदी मोस्ट इनफ्लूंसियल वैज्ञानिक 2023 में शुमार हो गए हैं. स्टेनफोर्ड विवि ने दुनिया के टॉप दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची जारी की है, जिनमें डॉ. धमेंद्र त्रिपाठी का भी नाम है.प्रोफेसर डॉ. धमेंद्र त्रिपाठी को 200 से अधिक शोध पत्रों के आधार पर यह उपलब्धि प्राप्त हुई है. इसके अलावा डॉ. त्रिपाठी को बेस्ट मैकेनिकल एंड एयरोस्पेस इंजीनियरिंग साइंटिस्टों के तौर पर देश में 9वां स्थान मिला है. जबकि एडी साइंटिफिक इंडेक्स की वैज्ञानिकों की सूची में डॉ. धमेंद्र त्रिपाठी राष्ट्रीय स्तर के साथ ही एशिया और विश्व स्तर पर स्थान पाने में सफल हुए हैं.