इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में ऋषभ पंत ने शतकीय पारी खेलकर भारत को हारा हुआ मैच जिताया। हालांकि इस जीत में हार्दिक पांड्या का भी योगदान भूलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने गेंद से 4 विकेट झटके और फिर बल्ले से भी महत्वपूर्ण 77 रन बनाए। ऋषभ पंत की ये पारी कई मायनों में टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत है। पंत ने इस पारी के जरिए ये भी दिखाया कि उनके पास पारी बुनने की कला है और वह बिना कोई रिस्की शॉट खेले भी बड़े स्कोर तक पहुंच सकते हैं। ऋषभ पंत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में आया ये शतक और भी खास इस वजह से है क्योंकि वनडे फॉर्मेट का उनका ये पहला शतक है। पंत ने नाबाद 125 रन बनाते हुए अपनी पारी में 113 गेंद में 16 चौके और दो छक्के लगाये। जिसमें उन्होंने 42वें ओवर में डेविड विली पर लगातार पांच चौके भी जड़े।