Read in App


• Thu, 2 May 2024 10:47 am IST


रानीखेत के चौबटिया उद्यान निदेशालय पहुंची उद्यान निदेशक दीप्ति सिंह, विभागीय कार्यों की समीक्षा की


रानीखेत: उत्तराखंड उद्यान निदेशक दीप्ति सिंह आज रानीखेत के चौबटिया उद्यान निदेशालय पहुंची. इस दौरान उन्होंने विभागीय कार्यों की समीक्षा की. साथ ही राजकीय उद्यान चौबटिया का निरीक्षण किया. इसके अलावा उन्होंने उद्यान को और ज्यादा विकसित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.उद्यान निदेशक दीप्ति सिंह ने सेब, चेरी, प्लम, आड़ू, खुबानी, अखरोट, बादाम समेत अन्य फलों के विभिन्न ब्लॉकों का निरीक्षण किया. उन्होंने उद्यान अधीक्षक ब्रजेश कुमार गुप्ता की ओर से किए जा रहे कार्यों की सराहना की. साथ ही उन्होंने पॉलीहाउस और उद्यान में लगाए गए पौधों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उद्यान अधीक्षक ब्रजेश कुमार गुप्ता समेत उद्यान कर्मियों ने उद्यान में हो रहे कार्यों और खुबानी की नई प्रजाति रूबैली एवं बोलेरो के बारे में निदेशक को जानकारी दी.उद्यान के निरीक्षण के बाद निदेशक दीप्ति सिंह ने विभागीय समीक्षा बैठक ली. जिसमें उत्तराखंड के उद्यान अधिकारी और विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे. निदेशक ने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और उद्यान के हित में कार्य करने को कहा. उद्यान निदेशक दीप्ति सिंह ने कहा कि धरातल पर देखकर पता चलेगा कि उद्यान में किन सुधारों की जरूरत है.