Read in App


• Sat, 13 Feb 2021 3:58 pm IST


ईएसएमएस सॉफ्टवेयर के ज़रिये चारधाम यात्रियों पर राखी जाएगी नज़र: तैयारियों में लगा प्रशासन



देहरादून: चारधाम यात्रा 2021 की तारीखों की घोषणा के साथ ही उत्तराखंड सरकार ने इस वर्ष की यात्रा की तैयारी शुरू कर दी है। इस साल चारधाम यात्रा को लेकर पर्यटन विभाग ने मुस्तैद हो गया है।  इस बार चार धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन, ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया से रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन करने वालों श्रद्धालुओं को मौसम ख़राब होने के साथ ही और यात्रा के दौरान सड़क से सम्बंधित जानकारी मैसेज  के माध्यम से दी जा सकेगी।

चमोली में आई आपदा को ध्यान में रखते पर्यटन विभाग अब श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहता है। अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित मीणा  ने बताया कि 'हमने केदारनाथ और बदरीनाथ में महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों पर काम शुरू कर दिया है। इसकी रूपरेखा तय कर दी गई है। इसके साथ ही यात्रियों के रुकने के लिए होटल और होमस्टे की व्यावस्था की जा रही है