Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 2 Sep 2022 4:30 pm IST


ड्राइविंग के दौरान लापरवाही करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई


एडीएम जय भारत सिंह ने कहा कि ड्राइविंग के दौरान छोटी से छोटी लापरवाही करने वाले व्यक्तियों के भी खिलाफ नियमानुसार सख्ती से कार्रवाई हो। यदि किसी वाहन चालक की लापरवाही से कोई दुर्घटना होती है तो उसके विरुद्ध तुरंत मुकदमा दर्ज करने के साथ ही लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाए। एडीएम बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ले रहे थे।

एडीएम ने सदस्य सचिव जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं एससी लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा समिति की बैठक प्रत्येक माह आयोजित की जाए। उन्होंने सड़क के किनारे के अतिक्रमणकारियों की सूची बनाने, योजनाबद्ध तरीके से सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। गन्ना पेराई सत्र शुरू होने से पहले ही चीनी मिल प्रबंधकों से पत्राचार करने के निर्देश देते हुए कहा कि वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगवाए जाएं ताकि कोहरे में भी वाहन संचालन में दिक्कत न हो।