Read in App


• Fri, 11 Jun 2021 6:12 pm IST


रानीखेत के बिनसर क्षेत्र में बादल फटने जैसे हालात, पानी में डूबा मंदिर परिसर


अल्मोड़ा-तहसील के सौनी-बिनसर क्षेत्र में अतिवृष्टि से गुरुवार को बादल फटने जैसे हालात हो पैदा हो गए। इसके चलते स्वर्गाश्रम बिनसर महादेव में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। मंदिर से लगे गधेरे में पानी ऊफान में आ गया और पूरी तरह बाढ़ आ गई। इससे अफरा-तफरी मच गई। मंदिर परिसर में बनी फूलों की बगिया बाढ़ की भेंट चले गई। परिसर में पूजा सामग्री की दुकान को भी नुकसान पहुंचा है। मंदिर परिसर रोखड़ में बदल गया है लेकिन मुख्य मंदिर पूरी तरह सुरक्षित है।