चमोली-कोरोना संक्रमण के दौरान चमोली जिले के 211 पीआरडी जवानों ने हरिद्वार में कुंभ मेला ड्यूटी की, लेकिन अभी तक उन्हें मेला ड्यूटी का मानदेय नहीं मिला है। पीआरडी जवानों ने शीघ्र कुंभ मेला ड्यूटी का मानदेय देने और जिला स्तर पर ड्यूटी आवंटित करने की मांग उठाई। दल के अध्यक्ष बलवंत सिंह राणा ने बताया कि मानदेय न मिलने से जवानों को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है। कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण दो माह से जवान घरों पर बैठे हैं। उन्होंने जिला स्तर पर उन्हें ड्यूटी आवंटित करने की मांग की जिससे वे अपने परिवार की आजीविका चला सकें। इधर, जिला युवा कल्याण अधिकारी आनंद सिंह नयाल ने बताया कि शासन से बजट आवंटित हो गया है, जल्द ही पीआरडी जवानों को कुंभ मेला ड्यूटी का मानदेय दे दिया जाएगा।