पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण गंगा के पानी में भारी मात्रा में सिल्ट आ रही है. जिसके कारण आज सुबह गंग नहर को बंद किया गया है. हालांकि सिल्ट कम होने पर दोबारा गंग नहर को खोल दिया जाएगा. बता दें कि पिछले कई दिनों से पहाड़ों पर लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते गंगा का जलस्तर भी चेतावनी लेवल के आसपास रह रहा है. ऐसे में सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश ने सावधानी के तौर पर गंग नहर को बंद कर दिया है.उत्तर प्रदेश सिचाई विभाग के एसडीओ शिव कुमार कौशिक ने अधिकारियों को बताया कि अधिक सिल्ट आने की वजह से गंग नहर को खतरा हो सकता है. जिसके चलते गंग नहर के जल को कम किया गया है. उन्होंने बताया कि शिल्ट कम होने या सामान्य होने पर गंग नहर को दोबारा खोल दिया जाएगा.