हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली विवाहिता का दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मारपीट कर तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पति सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार, साबिर पुत्र स्व. मो. हाशिम निवासी मोहल्ला अहबाबनगर कड़च्छ ज्वालापुर ने शिकायत दी। बताया कि उसकी बहन फरीन की शादी मो. शाकिर निवासी मोहल्ला पठानपुरा देवबंद जिला सहारनपुर यूपी से 23 मई 2014 में हुई थी। पति शाकिर, ससुर जाबिर, सास बानो को सोने-चांदी के जेवरात व नकद पैसे दिए थे। साथ ही सभी सामान दिया था। शादी के कुछ समय बाद ही पति मारपीट करने लगा। कम दहेज लाने के ताने देकर परेशान करने लगे। दहेज में बाइक, सोने की चेन, पांच लाख रुपये की मांग की। मांग पूरी न होने पर फरीन को पीटा। कपड़ों में आग लगाते हुए दहेज का सामान तोड़ दिया। आरोप है कि पति, सास, देवर ने उसे घर से निकाल दिया।
मायके आने पर समझा-बुझाकर वापस पति के साथ भेज दिया। 16 सितंबर 2023 को फिर से मारपीट कर घर से निकाल दिया। उस वक्त भी जिम्मेदारों के बीच समझाने पर पति उसे ले गया। आरोप है कि बीती नौ मई को पति शाकिर, सास, देवर ने मिलकर मारपीट की। घायल कर से घर से निकाल दिया। 24 सितंबर की सुबह पति ने तीन तलाक दे दिया। साबिर के पुत्र की भी हत्या करने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शाुरू कर दी गई है।