Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 12 Mar 2022 6:26 pm IST


हाेली के लिए सजने लगे बाजार, अबीर गुलाल और पिचकारियों की बढ़ी डिमांड


रंगों के पर्व होली के चलते बाजारों में रंगत दिखने लगी है. दुकानें अबीर गुलाल और पिचकारियों से सजी नजर आ रही हैं. लिहाजा, शहर, कस्बों व ग्रामीण अंचलों में फाल्गुनी की रंगत देखते ही बन रही है. बाजारों में रंग-बिरंगे चिप्स, नमकीन, तरह-तरह की पिचकारियों के साथ अबीर गुलाल, आकर्षक टोपी व कुर्तों मौजूद है. वहीं, बाजार में इस समय हर दुकान पर हर्बल रंग दिखाई दे रहे हैं, जो काफी डिमांड में हैं. बाजार में चाइनीज पिचकारियां भी खूब दिख और बिक रही हैं. इस समय बाजार में साउंड वाली पिचकारियों ने जबरदस्त तहलका मचाया हुआ है. लिहाजा, लोग बाजारो में कपड़े, नमकीन-चिप्स, किराना आदि सामग्रियों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं. व्यापारियों की मानें तो इस बार उन्हें 20 प्रतिशत अधिक दाम देकर होलसेल से माल उठाना पड़ रहा है.