Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 8 Apr 2022 3:00 pm IST


‘तपोवन’ के भ्रमण से लौटा सीजन का पहला ट्रेकिंग दल


उत्तरकाशी: हिमालय के टिप-इन-टॉप के नाम से प्रसिद्ध ‘तपोवन’ का भ्रमण कर इस सीजन का पहला ट्रेकिंग दल सकुशल लौट आया है। दल ने गंगोत्री नेशनल पार्क क्षेत्र को वर्षभर पर्यटकों के लिए खुला रखने की मांग की है।गंगोत्री हिमालय में समुद्रतल से 4600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित तपोवन पर्यटकों के पसंदीदा स्थलों में से एक है, जो शिवलिंग शिखर, भागीरथी पर्वत चोटियों सहित कई पर्वतारोहण अभियानों के लिए आधार शिविर है। एक अप्रैल को गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट पर्यटकों के लिए खुलने के बाद 3 अप्रैल को ट्रैकिंग एजेंसी माउंट हाई विंड ट्रैकिंग के सहयोग से उत्तराखंड व राजस्थान के पर्यटकों का 6 सदस्यीय दल तपोवन की ट्रैकिंग के लिए पहुंचा, जो कि 8 अप्रैल तक तपोवन में रहा। दल में सौरभ गुसाईं, अभिनव मुदगल, कुलदीपक शर्मा, विजेंद्र शर्मा, रूपेश, अभिषेक दीक्षित सहित ग्रोथ एडवेंचर से गाइड प्रदीप राणा शामिल रहे। माउंट हाई विंड ट्रैकिंग एजेंसी के जयेंद्र सिंह राणा ने कहा कि तपोवन की खूबसूरती को देखने वाले दल के सदस्यों ने पहले की तरह वर्षभर पार्क क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही निर्बाध रूप से जारी रखने की मांग की है।