Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 17 Nov 2022 11:39 am IST


उत्तराखंड में आयोजित हो रहा पहला डिफेंस प्रोडक्शन स्टार्टअप कॉन्क्लेव, यूटीयू करवा रहा आयोजन


वीर माधो सिंह भण्डारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) ने डिफेंस उत्पादन के क्षेत्र में स्टार्टअप के लिए दो दिवसीय इंडस्ट्री एकेडमिया कनेक्ट कॉन्क्लेव एण्ड एक्सपो कार्यक्रम आयोजित किये जाने की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. 18 व 19 नवम्बर को यहां कार्यक्रम का आयोजन होना है. उत्तराखंड में पहली बार इस तरह से डिफेंस सेक्टर में स्टार्टअप से जुड़ा इतना बड़ा कॉन्क्लेव होने जा रहा है. इसमें भारतीय स्टार्टअप संगठन भी अपना सहयोग देंगे. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल शामिल होंगे। कॉन्क्लेव में डिफेंस उत्पादन क्षेत्र में नये-नये विचारों के साथ रक्षा क्षेत्र में स्टार्ट अप प्रारम्भ करने के उद्देश्य से हैकाथॉन की शुरूआत हो गयी है. जिसमें प्रदेश के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों से लगभग दो दर्जन से अधिक छात्रों की टीम प्रतिभाग कर रही हैं. प्रतिभागियों द्वारा अपने-अपने आइडिया पर 36 घंटे कार्य कर स्टार्ट अप का समग्र प्रस्तुतीकरण 17 नवम्बर को किया जायेगा. जिसके आधार पर विजेताओं की घोषणा तथा पुरस्कार वितरण 18 नवम्बर को इस कॉन्क्लेव के उद्घाटन सत्र में निर्धारित है।