Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 14 Aug 2021 8:15 am IST


मारपीट और रिश्वत के आरोपों के बीच पटवारी और युवक में मारपीट


लोहाघाट (चंपावत)। जमीन के कागजात बनाने के लिए क्षेत्र के एक युवक और एक पटवारी के बीच हुआ विवाद आरोप-प्रत्यारोप और मारपीट में बदल गया। युवक ने पटवारी पर कागजात बनाने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप लगाया, जबकि पटवारी ने उसके दस्तावेज फेंकने और सरकारी काम में बाधा डालने की तोहमत लगाई है। दोनों तरफ से दी गई तहरीर पर अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। युवक का आरोप है कि भुमलाई क्षेत्र की जमीन के कागजात बनवाने के लिए शुक्रवार को पटवारी के पास गया। पहले आनाकानी करने के बाद पटवारी ने कागजात बनवाने के लिए 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जबकि पटवारी ने रिश्वत मांगने सहित सभी आरोपों को खारिज किया। आरोप लगाया कि युवक ने उसके कार्यालय में कागजात फेंकने के साथ उसके साथ मारपीट की। वहीं युवक के अधिवक्ता यतीश चंद्र जोशी का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने दो घंटे इंतजार करवाने के बाद तहरीर ली। बाद में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ कई आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। वहीं पटवारी महासंघ ने भी एक वरिष्ठ वकील पर अक्सर अभद्रता करने का आरोप लगा शिकायत दर्ज करवाई है।