Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 3 Jul 2023 7:39 pm IST

ब्रेकिंग

लैंड फॉर जॉब केस में CBI ने दाखिल की नई चार्जशीट, तेजस्‍वी को भी बनाया दोषी


  • 12 जुलाई को राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी सुनवाई

पटना: लैंड फॉर जॉब मामले में अब बिहार के उप मुख्‍यमंत्री तेजस्वी यादव का नाम भी आ गया है। केंद्रीय जांच ब्‍यूरो (CBI) ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में नई चार्जशीट दाखिल की है। इसमें लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के साथ तेजस्वी यादव को भी आरोपी बनाया गया है।

इस मामले में तेजस्वी के अलावा 17 लोग शामिल हैं। इनमें आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी के साथ कई अन्य नए बिचौलियों के नाम को भी शामिल किया गया है। CBI की इस चार्जशीट पर 12 जुलाई को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी।

दायर किया गया नया केस

सीबीआई की ओर से लैंड फॉर जॉब केस में सात अक्टूबर को एक चार्जशीट दाखिल की गई थी। इसमें लालू, राबड़ी, उनकी बेटी मीसा भारती समेत 16 लोगों को आरोपी बनाया गया था। इस आरोप पत्र के आधार पर CBI की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई भी चल रही। लेकिन, CBI की सूत्रों की मानें तो ये सप्लीमेंट्री की जगह पूरी तरह फ्रेश चार्जशीट दाखिल की गई है। एक नया केस दायर कर उसमें तेजस्वी यादव के नाम को शामिल किया गया है।