उत्तरकाशी: जिला खेल कार्यालय उत्तरकाशी की ओर से उत्तराखण्ड राज्य के शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों के ऑल इण्डिया सिविल सर्विसेज चैस टूर्नामेन्ट (पुरूष एवं महिला) प्रतियोगिता हेतु जनपदीय चयन 23 फरवरी को स्पोर्ट्स स्टेडियम मनेरा में होगा। जिला क्रीडा अधिकारी निधि बिंजोला ने बताया कि राज्य सरकार के वेतन अधिष्ठान बजट से वेतन प्राप्त करने वाले कार्मिक (पुलिस, सेना एवं निगम को छोड़कर) जनपद स्तर पर चयन में प्रतिभाग करने के लिए पात्र होंगे। कहा कि इच्छुक शासकीय कार्मिक ऑल इण्डिया सिविल सर्विसेज चैस खेल में जनपद स्तर पर होने वाले चयन के लिए अपने निकटतम कार्यालयाध्यक्ष से अनुमति पत्र एवं पहचान पत्र साथ में लेकर आये।