उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संघ की शाखा कर्णप्रयाग और गोपेश्वर का द्धिवार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान कर्मचारियों ने निर्वाचन अधिकारी जेएस बिष्ट व उपनिर्वाचन अधिकारी एसपी मैखुरी की देखरेख में जिलास्तरीय कार्यकारिणी का गठन कर राम प्रसाद चंदोला को अध्यक्ष, धनानंद थपलियाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कमल नेगी को उपाध्यक्ष, एएस नेगी को कोषाध्यक्ष, पीएस रावत को संरक्षक, डीएस राणा को सलाहकार, बीएस राणा को शाखासचिव, शीतल नेगी को सहसचिव, हरीश जोशी को संयुक्त सचिव, संदीप डिमरी को संगठन सचिव, राहुल नेगी को कार्यालय सचिव व मोहित मिश्रा को प्रचार सचिव बनाया गया। राकेश पटवाल, प्रकाश जोशी, भगवती जोशी, कुंदन बिष्ट, योगेंद्र चौधरी, सुशील कुमार, गोपाल चौधरी, देवेंद्र सिंह, रामेश्वर मैखुरी, चंद्रभान, बीरेंद्र सिंह, सुदामा देवी को सदस्य बनाया गया है।