वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि अगले 25 वर्षों में भारत को पूर्ण विकसित देश बनाना है और इस दिशा में होने वाले कार्यों का ब्लूप्रिंंट बजट में दिया गया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा जरूरत को देखते हुए बजट में पिछले साल की नीतियों को जारी रखा गया है। विनिवेश और संपदा मुद्रीकरण को भी जारी रखा जाएगा। अब भारत के उदय के समय आ गया है।
भारतीय उद्योग के समक्ष बड़ा अवसर
अर्थव्यवस्था की रिकवरी को देखते हुए भारत बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज गति से विकास करने वाला देश बनने जा रहा है और अगले वित्त वर्ष में भी यह गति जारी रहेगी। वित्त मंत्री ने कहा कि अभी जो वैश्विक स्तर पर हो रहा है। उसे देखते हुए भारतीय उद्योग के समक्ष बड़ा अवसर है और उन्हें आगे आकर इस अवसर को भुनाने के जरूरत है।