Read in App


• Mon, 12 Feb 2024 5:29 pm IST


रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद फिर सुरंग निर्माण के मोर्चे पर कर्नल पाटिल, मिला सेवा विस्तार


उत्तरकाशी : सिलक्यारा सुरंग हादसे के बाद रेस्क्यू में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कार्यदायी संस्था एनएचआईडीसीएल के महाप्रबंधक कर्नल दीपक पाटिल फिर सुरंग निर्माण के मोर्चे पर हैं। हालांकि, वह हादसे से सप्ताहभर पहले ही रिलीव हो चुके थे, लेकिन सुरंग निर्माण कार्य के उनके लंबे अनुभव को देखते हुए उन्हें सितंबर तक का सेवा विस्तार मिला है।उन्होंने बंद सुरंग निर्माण कार्य को दोबारा पटरी पर लाने को पहली प्राथमिकता बताया है। भारतीय सेना में कॉम्बैट इंजीनियर कर्नल दीपक पाटिल मूलरूप से महाराष्ट्र के नासिक के रहने वाले हैं। कर्नल पाटिल वर्ष 2019 से यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सिलक्यारा पोलगांव सुरंग की कार्यदायी संस्था एनएचआईडीसीएल में महाप्रबंधक का जिम्मा संभाल रहे हैं।पिछले साल छह नवंबर को वह एनएचआईडीसीएम में डेपुटेशन समाप्त होने पर रिलीव होकर वापस लौट गए थे, लेकिन उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें 12 नवंबर को हुए भूस्खलन हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए दोबारा बुलाया गया। उस दौरान ऑगर मशीन से ड्रिलिंग फेल होने पर उन्होंने दोबारा रेस्क्यू को गति दी थी।अब फिर सुरंग निर्माण की ओर सावधानी के साथ कदम बढ़ाए जा रहे हैं, जिसमें कर्नल दीपक पाटिल फिर मोर्चा संभाले हुए हैं। उनका कहना है कि हादसे के बाद निर्माण कार्य को दोबारा पटरी पर लाना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन वह और उनकी टीम इस चुनौती के लिए तैयार हैं।